महराजगंज: बृजमनगंज पुलिस पर बड़ी लापरवाही का आरोप, एक ही मामले में दोबारा मारपीट, कई लोग घायल, जानिये पूरा केस

बृजमनगंज पुलिस पर मारपीट के एक मामले में बड़ी लापरवाही का आरोप है। पुलिस की लापरवाही के एक ही मामले में ग्रामीणों के बीच दोबारा मारपीट हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 July 2022, 1:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज:  बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कानापार में गिट्टी गिराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला फिर सामने आया है। पुलिस की लापरवाही के कारण ग्रामीणों में एक ही मामले में दोबारा मारपीट हो गई, जिसमें कुछ लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में धान धानी बाजार निवासी सुबोध यादव पुत्र स्वर्गीय राम कृष्ण यादव ने कहा कि 5 जुलाई को उसके घर के सामने की गिट्टी गिराई जा रही थी। तब मना करने के बाद  गिट्टी उठा ले गए और मामला शांत हो गया था। 

सुबोध का आरोप है कि 5 जुलाई को ही  9:00 बजे रात को वह अपने चाचा के घर बैठा था। इसी दौरान विनय यादव, विशाल यादव, राम अवतार यादव, पारस यादव लाठी डंडों के साथ और महिलाओं को घर में घुसे और उनसे मारपीट करने लगे। आरोप है कि कथित हमलावरों ने घर की बहन बेटियों के साथ बदतमीजी भी की। इस मारपीट में घर के लोगों को गंभीर चोटें आईं है। 

आरोप है कि पीड़ित पक्ष बृजमनगंज थाना शिकायत को लेकर पहुंच और थाना अध्यक्ष को मामले की तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने  अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। 

पीड़िता पक्ष का कहना है कि उक्त मामले को लेकर ही शुक्रवार 8 जुलाई की सुबह विनय यादव दोबारा उनके घर के सामने गिट्टी गिरा रहा था। आरोप है कि घर के सामने मिट्टी गिराने से मना करने पर विनय यादव और विशाल यादव ने अपने घर के लोगों के साथ दोबारा उनसे मारपीट की।

इस मारपीट में अजय यादव, उनके पिता रामनिवास यादव, दीपा यादव, अंजना यादव, रामरति देवी पत्नी रामनिवास यादव को काफी चोटें आई है। घायल लोगों को गांव वालों की मदद से धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा पीड़ितों को महाराजगंज के लिए रेफर कर दिया गया है।

इस मामले में डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में बृजमनगंज थानेदार ने बताया की घटना की सूचना मिली है, जांच पड़ताल की जा रही है।

Published : 
  • 8 July 2022, 1:26 PM IST

Related News

No related posts found.