महराजगंज: बृजमनगंज में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष, 14 लोग घायल, जानिये पूरा मामला

महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सौरहा में रविवार को पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हुआ, जिसमे लगभग 14 लोग जख्मी हो गये है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 May 2022, 7:27 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बृजमनगंज के सौरहा में रविवार को पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हुआ, इस घटना में दोनों पक्षों से 14 लोग घायल हो गए है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सौरहा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी के बाद मामला मारपीट में बदल गया, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये।

घायलों में एक पक्ष से शम्भू, अमन, विपिन, रामबक्श, पंचम, बिंद्रावती, रामबनी है। जबकि दूसरे पक्ष से मुहाना, हरिमाला, रेखा, हरिकृष्णा, रघुवर, सालिग्राम और  माधो घायल हो गए। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया। प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि प्रथम पक्ष व द्वितीय पक्ष के तहरीर पर चार- चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 
 

Published : 

No related posts found.