महराजगंज: श्यामदेउरवा की बड़ी खबर, लक्ष्मी पूजा मूर्ति विवाद में एक पक्ष के चार लोग गिरफ्तार, भेजे गये जेल, क्षेत्र में बढ़ी हलचल

थाना श्यामदेउरवा पुलिस ने शांति व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के आरोप में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 November 2023, 7:01 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में लक्ष्मी पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे लोगों की रास्ता रोकने और उनके साथ अभद्र व्यवहार करके सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन सभी अभियुक्तों को मुहम्मदा गाँव के प्राइमरी स्कूल के सामने से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के मुहम्मदा निवासी आलमगीर, ऐजाज, अल्ताफ और चौक थाना क्षेत्र के विजयपुर निवासी अरबाज के रूप में की गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मामले में कमेट के अध्यक्ष मनीष कनौजिया, ग्राम मोहम्मदा थाना श्यामदेउरवा ने पुलिस को शिकायत दी थी। 

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि सोमवार को लक्ष्मी पूजा में मूर्ति स्थापना की गई थी। सोमवार को वह मूर्तियों को विसर्जन के लिए लेकर जा रहे थे। जब वे गांव में स्थित मस्जिद के पास जब पहुंचे तो गांव के कुछ लोगों द्वारा उनका रास्ता रोका गया और उन्हें गाली देने लगे। पुलिस ने इस मामले में आरोपियो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था।

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में आरोपियो की गिरफ्तारी के आदेश दिये। मुखबिर सूचना पर श्यामदेउरवा पुलिस ने नामित अभियुक्तों को गाँव की प्राईमरी स्कूल के सामने से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है। 

No related posts found.