महराजगंज: कोल्हुई के एक और ड्राइवर की कैंची से गोदकर निर्मम हत्या, क्षेत्र में सनसनी, चालकों में रोष

यूपी के महराजगंज जनपद में स्थित सोनौली कोतवाली क्षेत्र में कोल्हुई कस्बे निवासी एक और ड्राइवर की निर्मम हत्या कर दी गई। इस मर्डर से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 October 2022, 12:06 PM IST
google-preferred

सोनौली (महराजगंज): सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पुरैनिहा में कोल्हुई कस्बा निवासी एक और कार ड्राइवर की सोमवार रात बेरहमी से हत्या करने का खौफनाक मामला सामने आया है। ड्राइवर की हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। क्षेत्र में ड्राइवर की हत्या की यह दूसरा मामला है। इससे पहले इरफान नामक ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी, जिसकी जांच जारी है। एक और ड्राइवर की हत्या से स्थानीय चालकों में भारी रोष है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक  कोल्हुई कस्बा निवासी श्रवण नामक ड्राइवर सोनौली-गोरखपुर रूट पर कार चलाता था। श्रवण की कार को गोरखपुर से मिश्रवलिया के लिए बुक की गई थी। उसकी कार सोमवार की रात 10:30 बजे नौतनवां-ठूठीबारी रोड पर पुरैनिहा गांव के पास लावारिस हाल में उस समय मिली, जब पुलिस गश्त कर रही थी। 

लावारिस पड़ी कार को देखकर जब पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की तो पता चला की कार ड्राइवर को कैंची से कई जगह वार किया गया है। ड्राइवर को गंभीर रूप से घायल अवस्था में था, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्त में ही उसकी मौत हो गई।

एसपी डा. कौस्तुभ ने बताया कि कार ड्राइवर की हत्या की जांच के लिये नौतनवा टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। इस कार में ड्राइवर के साथ एक ही आदमी बैठा दिख रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। कार में एक बैग मिला है जांच पड़ताल की जा रही है।

कुछ दिन पहले हुई अन्य ड्राइवर इरफान की हत्या का मामला अभी चल ही रहा था की कोल्हुई के एक और ड्राइवर की हत्या से चालकों और क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है।

No related posts found.