महराजगंज: अंकिता उपाध्याय और अब्दुल वाहिद ने NEET परीक्षा की पास, क्षेत्र में हर्ष की लहर, जानिये दोनों की सफलता की कहानी

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को इस साल की नीट-यूजी परीक्षा के परिणाम घोषित किए। नीट परीक्षा में महराजगंज के दो छात्रों ने भी बाजी मारकर जिले का नाम रोशन किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 June 2023, 5:59 PM IST
google-preferred

महराजगंज: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को इस साल की नीट-यूजी परीक्षा के परिणाम घोषित किए। नीट परीक्षा में महराजगंज जनपद के छात्रों ने भी बाजी मारी है, जिसके बाद उनकी डॉक्टर बनने की राह आसान हो गई है। इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 1.39 लाख छात्र पास हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महराजगंज जनपद में फरेंदा क्षेत्र की अंकिता उपाध्याय और कोल्हुई बाजार के अब्दुल वाहिद ने भी सफलता प्राप्त की है। महराजगंज के इन दोनों छात्रों के NEET परीक्षा-2023 में क्वालीफाई करने पर पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर है।

अंकिता उपाध्याय को मिले 629 अंक
फरेंदा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरा महराज के निवासी फार्मासिस्ट धीरेंद्र उपाध्याय की बेटी अंकिता उपाध्याय ने अपने पांचवे प्रयास में NEET परीक्षा-2023 में 629 अंक (All India Rank -14288) प्राप्त किये है। नीट की परीक्षा पास करके अंकिता ने अपने गांव और क्षेत्र के साथ-साथ जनपद का नाम भी रोशन किया है।

अंकिता ने अपनी हाईस्कूल की शिक्षा मार्डन एकेडमी नौतनवा से पास की। इसके बाद पर नीट की तैयारी के लिये कोटा चली गई और आखिरकार नीट की कठिन परीक्षा पास करने में सफल रही।

अंकिता ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, चाचा गजेंद्र उपाध्याय, बड़े पापा वीरेंद्र उपाध्यय, दादी गुलपती देवी को दी। अंकिता की छोटी बहन निकिता लखनऊ से BAMS व छोटा भाई गौरव उपाध्याय NEET की तैयारी कर रहे हैं।

अब्दुल वाहिद ने हासिल किये 613 अंक
जनपद के उपनगर कोल्हुई बाजार के अब्दुल वाहिद पुत्र मोहम्मद हाशिम ने भी नीट परीक्षा-2023 उत्तीर्ण कर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया है। 

अब्दुल वाहिद ने अपनी लगन और मेहनत के बूते पर इस परीक्षा में 613 अंक प्राप्त किए हैं। उनकी इस सफलता से उनके घर-परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है। 

Published : 

No related posts found.