महराजगंज: पार्क में गेट निर्माण पर उलझे दो पक्ष, तनाव के बाद पुलिस तैनात, प्रशासन चौकस

पनियरा थाना क्षेत्र के मुजुरी में भीमराव अंबेडकर पार्क के लिये गेट का निर्माण करने को लेकर दो समुदायों के बीच आज खासा विवाद मच गया। विवाद के बाद बढ़े तनाव के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन पूरे मामले पर नजर रखे हुए है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 December 2017, 4:39 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के मुजुरी में भीमराव अंबेडकर पार्क के लिये गेट का निर्माण करने को लेकर दो समुदायों के बीच आज खासा विवाद मच गया। अंबेडकर जयंती के अवसर पर कुछ लोग पार्क को कवर करने के लिये गेट लगाना चाह रहे थे, जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया।

 

उग्र लोगों को शांत कराती पुलिस

गेट लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच उपजे विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गयी। विवाद वाले स्थान पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने काफी देर तक लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। कुछ लोगों का विरोध काफी देर तक जारी रहा।

विवाद के बाद इकट्ठे लोग

पुलिस के अलावा तहसीलदार, थानेदार पनियरा तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी मौके की नजाकत देखते हुए तैनात कर दिया गया है। प्रशासन पूरे मामले पर नजर रखे हुए है।
 

No related posts found.