महराजगंज: खेत में आग से किसान की दर्दनाक मौत से 4 बेटियों पर टूटा दुखों का पहाड़, जानिये पूरी घटना, देखिये क्या बोले पीड़ित परिजन

डीएन संवाददाता

सदर तहसील के एक गांव में गुरूवार शाम को आग से किसान की मौत के बाद चार बेटियों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उनका रो–रो कर बुरा हाल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: जनपद के भिटौली क्षेत्र में वृद्ध किसान की खेत में जलकर दर्दनाक मौत के बाद पीड़ित परिजनों के घर पर मातम पसरा हुआ है। चार बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया है। बेटियों पर दुखों का पहाड़ सा टूट गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के दरौली गांव स्थित दक्षिणी सिवान में सिसवा राजा मार्ग पर एक ईंट भट्ठे के पश्चिमी भाग में बीते गुरुवार की सायं 4:12 बजे अपने खेत में कम्बाइन हार्वेस्टर मशीन से कटी धान की पराली को जलाने एवं पास के दूसरे के खेत में खड़ी धान की फसल को बचाने के प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान वे कम्बाइन के पहिए से बने गड्ढे में गिर गये, जिससे दरौली गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध किसान इन्द्रासन गुप्त की खेत में ही जलकर दर्दनाक मृत्यु हो गई।

घटना के दूसरे दिन सुबह जब डाइनामाइट न्यूज की टीम घटना स्थल उस खेत में पहुंची तो वहां हालत भयावह थे। खेत में गल्ब्स फेंका था और जिस गड्ढे में बुजुर्ग किसान गिरा था, वहां उसके पैर के निशान जस के तस बने हुए थे।

पिता की मौत के बाद घर पर चार बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। मृतक की पत्नी की भी छः वर्षो पूर्व ही मृत्यु हो चुकी है।

मृतक की चारों बेटियों की शादी मुअला की निचलौल, कबूतरा की गेरमा (नेपाल) और बबिता व आराधना की बरवाखुर्द(घुघली) में शादी हो चुकी है। बेटियों की शादी कर देने के बाद सब अपने-अपने ससुराल में रहती हैं।  बुजुर्ग किसान की बारी–बारी से बेटियां आ कर देख रेख करती थी।










संबंधित समाचार