Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: फरेंदा में अस्पताल की लापरवाही से हुई मौत के बाद भड़के परिजन, शव रखकर किया चक्काजाम

महराजगंज में फरेंदा में अस्पताल की लापरवाही से मौत होने की वजह से परिजनों में काफी रोष है। अस्पताल की लापरवाही के खिलाफ गुस्सा जताते हुए परिजनों ने शव रखकर धानी-फरेंदा मार्ग को जाम किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: फरेंदा में अस्पताल की लापरवाही से हुई मौत के बाद भड़के परिजन, शव रखकर किया चक्काजाम

महराजगंज: जनपद के फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अस्पताल की लापरवाही से जान जाने की वजह से परिजन काफी गुस्से में है। शुक्रवार को हुई मौत के बाद अस्पताल के खिलाफ गुस्सा जाहिर करने के लिए परिजनों ने धानी-फरेंदा मार्ग पर शव रखकर रास्ता जाम किया।

परिजनों का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से उनके घर के सदस्य की जान चली गई। जब तक अस्पताल के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं होगी तब तक वह पीछे नहीं हटेंगे।

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक परिजनों ने अस्पताल पर यह आरोप लगाया है कि अस्पताल में सही तरीके से इलाज नहीं किया जा रहा था। जब मरीज को डिस्चार्ज करने के लिए कहा गया तो अस्पताल वालों ने गलत दवाई देकर मार दिया।

चक्केजाम की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से बात की। पुलिस ने मरीजों से कहा कि रास्ता खोल दें और आवागमन होने दे। साथ ही परिजनों को उचित कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया।

मौके पर एसडीएम फरेंदा ने पहुंचकर परिजनों को समझाया। प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों ने रास्ता खोला और प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की।

पहले भी हो चुकी है मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत में स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से इसी अस्पताल में एक महिला की जान जा चुकी है। इसके बाद  के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा हास्पिटल को सीज कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी हॉस्पिटल दुबारा खुल गया।

Exit mobile version