महराजगंज में 66 लाख की हेरोइन के साथ एक नेपाली युवक गिरफ्तार..

महराजगंज में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाये गये चेकिंग अभियान में सशस्त्र सीमा बल ने 66 लाख के हेरोइन के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Updated : 14 March 2019, 2:55 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एसएसबी ने 66 लाख के हेरोइन के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

ठूठीबारी के नौतनवां मार्ग पर राजाबारी के पास एक पुल के इर्द-गिर्द एक व्यक्ति साइकिल से आता हुआ दिखा। संदिग्ध व्यक्ति जब पुल के थोड़ा करीब पहुंचा तो एसएसबी की टीम ने उस व्यक्ति को रोका तो वह घबराकर भागना चाहा लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक प्लास्टिक में कुछ संदिग्ध सामान मिला जब चेक किया गया तो वह हेरोइन के रूप में प्रमाणित किया गया।

बरामद किए गए 66 ग्राम हेरोइन जिसका कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 66 लाख के लगभग बताया जा रहा है। एसएसबी की टीम ने जब पूछताछ किया तो उस व्यक्ति ने अपना नाम महेंद्र नाउ पुत्र रामकेवल नाउ बताया।

Published : 
  • 14 March 2019, 2:55 PM IST

Related News

No related posts found.