DN Exclusive: थाना दिवस पर डीएम-एसपी के साथ डाइनामाइट न्यूज़ का एक दिन

जिले के सिस्टम को सुधारने के लिए बड़े अफसर ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान खुद निचलौल पहुंच गये, मकसद था थाना समाधान दिवस का जायजा। इस मौके पर डीएम-एसपी के आने से पहले निचलौल थाने पर ही मौजूद थी डाइनामाइट न्यूज़ की टीम। एक्सक्लूसिव खबर

Updated : 26 September 2020, 1:43 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): निचलौल के थाना समाधान दिवस में एसपी ने थानेदार निर्भय कुमार सिंह के पेंच जमकर कसे हैं।

जिलाधिकारी और एसपी के निरीक्षण में थानेदार की कलई खुल गयी। समाधान दिवस में भूमि विवाद सम्बन्धी मामलों को दिखाकर दूसरे मामले पेश किये गये।

फरियादियों की संख्या नाम मात्र की थी, थानेदार ने बहाना बना लिया कि अभी तक पहले और तीसरे शनिवार को लगता था थाना दिवस।

चौथे शनिवार को पहली बार लगा, इसलिए किसी को नहीं थी जानकारी।

इसी बात से थानेदार का झूठ पकड़ लिया गया। इस ऐलान के बारे में सभी अखबारों में सूचना प्रकाशित हुई है और तो और कल जब थानेदार को यह पता था कि इस शनिवार को थाना दिवस होगा तो उन्होंने क्या तैयारी की, इस बारे में, ठीक से प्रचार-प्रसार क्यों नहीं कराया। इस बात का उनके पास बहाने के सिवाय कोई जवाब नहीं।

निचलौल के थाना समाधान दिवस पर पहुँचे जिले के जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की और कहा कि आने वाले दिनों में थाना दिवस को और अधिक प्रभावी बनाया जायेगा तथा जनता की समस्या का हर हाल में समाधान कराया जायेगा। यही शासन की प्राथमिकता है।

Published : 
  • 26 September 2020, 1:43 PM IST

Related News

No related posts found.