महराजगंज: कोल्ड ड्रिंक्स की रेट को लेकर दंबगों की झुंड ने की दुकानदार की पीटाई, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के कोईथाना क्षेत्र में दंबगों के झुंड ने एक दुकानदार की बेरहमी से पीटाई कर दी। ये विवाद एक कोल्ड ड्रिंक्स के रेट को लेकर शुरू हुआ। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 June 2022, 6:54 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के पिपरा में रविवार को आधा दर्जन मनबढ़ दबंगों ने दुकानदार को बेरहमी से पीटाई कर दी। जिससे दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कोल्हुई थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी विनय उर्फ जुगानी नामक व्यक्ति कोल्ड ड्रिंक्स का थोक रेट का कारोबार करता है।

जिससे फुटकर विक्रेता ले कोल्ड ड्रिंक्स खरीद कर ले जाते हैं और बेचते हैं। रविवार को विनय की दुकान पर आधा दर्जन लोग पहुंचे और कोल्डड्रिंक के रेट  को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। 

इस दौरान दबंगो ने दुकानदार की बेहरमी से पीटाई की। शोर शराबा सुन आसपास के लोग बीच बचाव के लिए पहुंचे। जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक मनबढ़ वहां से फरार हो गए। 

सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगे की कारवाई में जुट गई है। वहीं आस पास के लोगो ने आरोपियों की एक बाइक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है।

Published : 

No related posts found.