महराजगंज: एक सप्ताह पहले बस स्टेशन पर गिट्टी लदी ट्रक के पलटने के बाद राहत कार्यों में लापरवाही बरतने से गरीब युवक की हुई दर्दनाक मौत के मामले में आरोपों के घेरे में आय़े एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल फिर विवादों में घिर गये हैं। इनकी सरकारी गाड़ी से दोपहर में ग्राम- मुजहना निवासी बैजनाथ शर्मा के पांच साल के पुत्र आदर्श बुरी तरह जख्मी हो गये हैं।
इसके बाद लीपापोती के प्रयासों से नाराज भारी संख्या में गुस्साये ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग को लेकर फरेन्दा-महराजगंज मुख्य मार्ग जाम कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी एसडीएम देवन्द्र कुमार और थानेदार आशुतोष सिंह को हुई दोनों मौके पर भारी फोर्स के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को मनाने की कवायद शुरु कर दी। मासूम का महारजगंज जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस बारे में जब एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल से डाइनामाइट न्यूज़ ने पूछा तो उन्होंने कहा कि ‘मुझे नहीं है किसी एक्सीडेंट की जानकारी.. पता करके बताता हूं.. मैं तो था एएसपी की गाड़ी में,’ इधर थानेदार आशुतोष सिंह ने कहा- ‘एक्सीडेंट हुआ है लेकिन कोई तहरीर अभी तक नहीं मिली है’।
अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि ‘एडीएम की गाड़ी से दुर्घटना की जानकारी उन्हें नहीं है’।अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अधिकारी सच बोल रहे हैं और सारे ग्रामीण झूठ? एडीएम की गाड़ी से यदि एक्सीडेंट नहीं हुआ है तो फिर किसकी गाड़ी से नाबालिग जख्मी हुआ है?