महराजगंज: बस एक्सीडेंट में 17 साल के छात्र की मौत

महराजगंज के फरेंदा में नव जीवन पब्लिक स्कूल की बस से एक्सीडेंट में 17 साल के जयपुरिया इंटर कॉलेज के छात्र की मौत हो गई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 August 2017, 11:49 AM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के महराजगंज में एक 17 साल के छात्र की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फरेंदा के नव जीवन पब्लिक स्कूल की बस से जयपुरिया इंटर कॉलेज के छात्र का एक्सीडेंट हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्र का नाम गोविंद यादव है। सड़क हादसे के वक्त गोविंद 11वीं कक्षा में एडमिशन लेने के लिये स्कूल जा रहा था।
दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्र के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। एक्सीडेंट की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है। 
मृतक छात्र के बारे में बताया जा रहा है कि वह महराजगंज के महदेवा का रहने वाला है।  खबर है कि मृतक अपने घर में इकलौता वारिस था। उसके मौत से उनके परिवार वालों समेत स्कूल में शोक की लहर दौड़ गई है। 

No related posts found.