महराजगंज में भीषण सड़क हादसा, एक स्कूली छात्र की दर्दनाक मौत, दो छात्रों की हालत गंभीर, ओवर टेक करने के चक्कर में हुआ हादसा

जनपद के बृजमनगंज में भयंकर रोड हादसा हुआ है। एक स्कूली छात्र की मौत हो गई और दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 14 December 2023, 4:39 PM IST
google-preferred

महराजगंज/(बृजमनगंज) बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फुलमनहा टोला ईसरीबर के मेन रोड पर स्कूटी सवार तीन छात्रों की ओवर लोड सवारी बस से हुई भीषण टक्कर में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से 108  एंबुलेंस को फोन कर पुलिस को सूचना दिया गया। 
घटना स्थल पर स्थानीय बृजमनगंज पुलिस फोर्स पहुंच कर शव का शिनाख्त करते हुआ बताया की तीन छात्र आल माई टी पब्लिक स्कूल बृजमनगंज के निकले है। और आपस में ओवर टेक करने के दौरान बस से टक्कर हो गया। घायल छात्रों को सीएचसी बनकटी भेजवाया गया है।

मृतक छात्र के शव को पुलिस कस्टडी में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। घटना को सुनते ही घटना स्थल लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच रहे है। परिजनों का रो–रो बुरा हाल है।
मृतक का नाम अहमद अली घायलों में नइम खां पुत्र मोहम्मद सफी, अरशद पुत्र याकूब, निवासी कलवार गढ़ बृजमनगंज के रूप में शिनाख्त हुई है।

Published : 
  • 14 December 2023, 4:39 PM IST

Related News

No related posts found.