महराजगंज: गुपचुप तरीके से कोटेदार का चयन, धांधली से गुस्साये ग्रामीणों का DM ऑफिस पर प्रदर्शन, जानिये सारा मामला

डीएन संवाददाता

कोटे की दुकान के चयन में धांधली को लेकर गुस्साये ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और मामले जांच की मांग की। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये क्या है पूरा मामला

जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते ग्रामीण
जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते ग्रामीण


महराजगंज: गांव की खुली बैठक को दरकिनार कर गुपचुप तरीके से कोटेदार के चयन में हुई धांधली को लेकर आखिरकार ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सैंटिंग करके पिछले दरवाजे से कोटे की दुकान का चयन करने के खिलाफ निचलौल तहसील के पिपरा गांव के टोला कटरहिया में ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने डीएम से मामले की जांच की मांग की है। 

पिपरा गांव के टोला कटरहिया के ग्रामीणों ने वहां के सेक्रेटरी पर कोटे की दुकान चयन के मामले में धांधली का गंभीर आरोप लगाया और जिला प्रशासन से मामले की जांच की मांग की है। इसके साथ ही गांव वालों ने मौजूदा कोटेदार को भी निलंबित करने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव के कोटेदार की मौत मार्च 2020 में हो गई थी। लेकिन कोटेदार का चयन गाँव में खुली बैठक न कराके गुपचुप तरीके से किया गया और सेटिंग करके एक स्वयं सहायता समूह को बिना जाँच कोटा दे दिया गया। ग्रामीणों की मांग है कि मौजूदा कोटेदार को निलम्बित करके सेक्रेटरी पर कार्यवाही करने की मांग की और नए सिरे से गांव में खुली बैठक कराकर कोटे का चयन किया जाए।  










संबंधित समाचार