पॉक्सो कानून के तहत हिरासत में बंद महंत को मिली जमानत

डीएन ब्यूरो

चित्रदुर्ग मुरुगराजेंद्र बृहन मठ के महंत शिवमूर्ति शरण को बृहस्पतिवार को यहां जेल से रिहा कर दिया गया जो पॉक्सो कानून के तहत आरोपों में पिछले साल सितंबर से हिरासत में थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

महंत शिवमूर्ति शरण को मिली जमानत
महंत शिवमूर्ति शरण को मिली जमानत


चित्रदुर्ग: चित्रदुर्ग मुरुगराजेंद्र बृहन मठ के महंत शिवमूर्ति शरण को बृहस्पतिवार को यहां जेल से रिहा कर दिया गया जो पॉक्सो कानून के तहत आरोपों में पिछले साल सितंबर से हिरासत में थे।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उन्हें आठ नवंबर को जमानत दे दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चित्रदुर्ग के द्वितीय अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायालय ने बुधवार को जिला कारागार के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उच्च न्यायालय द्वारा तय शर्तों का परीक्षण और दस्तावेजों का सत्यापन कर महंत को रिहा किया जाए।

यह भी पढ़ें | महंत शिवमूर्ति शरण को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये नाबालिग बच्चियों के यौन उत्पीड़न से जुड़ा मामला

अधिकारियों ने बताया कि आदेश की प्रति समय पर संबंधित अधिकारियों को नहीं पहुंची, इसलिए महंत को रिहा नहीं किया जा सका था।

उन्होंने कहा कि जमानत की शर्तों के अनुसार उन्हें चित्रदुर्ग के बाहर भेजा जाएगा। खबरों के अनुसार वह मठ की दावणगेरे शाखा में रह सकते हैं।

महंत ने जेल के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं चुप रहूंगा, कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। मैं आपसे सहयोग का अनुरोध करता हूं। अदालती कार्यवाही चल रही है, मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलूंगा। हमारे वकीलों ने आपको सबकुछ बताया होगा, आपको उनका पक्ष प्रकाशित करना चाहिए।’’

यह भी पढ़ें | कर्नाटक के तीन जिलों में बढ़ाई गई लौह अयस्क उत्पादन की सीमा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

मैसुरू के एक गैर-सरकारी संगठन ने महंत और चार अन्य के खिलाफ शिकायत दायर कर आरोप लगाया था कि उन्होंने मठ के विद्यालय में पढ़ने वाले और उसके छात्रावास में रहने वाले नाबालिग बच्चों का यौन उत्पीड़न किया।










संबंधित समाचार