

महराजगंज जनपद के विकास खंड परतावल के ग्राम पंचायत में श्यामदेउरवा में बने मिनी स्टेडियम की हालत बदहाल है। जिम्मेदारों की उदासीनता से खिलाड़ियों को यहां खेलकूद की सुविधा नहीं मिल पा रही है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
श्यामदेउरवा (महराजगंज): जनपद के विकास खण्ड परतावल के ग्राम पंचायत श्यामदेउरवा में क्षेत्रीय खिलाड़ियों के खेलकूद के लिए महंत अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम बनाया गया है।
10 मार्च 2023 को 15.24 लाख की लागत से बने इस मिनी स्टेडियम की हालत देखरेख के अभाव में बद से बदतर होती जा रही है।
बावजूद इसके जिम्मेदार इसके सुधार की दिशा में चुप्पी साधे हुए हैं।
स्थानीय नागरिकों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि यहां काफी मांग के बाद इस खेल मैदान स्वीकृत हुआ।
मिनी स्टेडियम बनने पर खासकर युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई थी।
स्टेडियम बनकर तैयार तो हो गया किंतु देखरेख न होने से यहां बड़ी-बड़ी घासें ऊग गई हैं।
हालत तो यह है कि मैदान भी उजड़ गया है।
नागरिकों ने जल्द से जल्द इस मैदान को खेलने योग्य बनाने की मांग की है।