Mahabharata's Bhima passes away: जिदंगी की जंग हारे 'महाभारत' के भीम, 74 साल की उम्र में ली आखिरी सांसें

डीएन ब्यूरो

'महाभारत' के भीम का किरदार निभाकर फेमस हुए प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है। पढ़िए पूरी डाइनामाइट न्यूज़ पर

दुनिया को अलविदा कह गए 'महाभारत' के भीम (फाइल फोटो)
दुनिया को अलविदा कह गए 'महाभारत' के भीम (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: बीआर चोपड़ा के लोकप्रिय सीरियल 'महाभारत' में भीम की भूमिका निभाने वाले एक्टर प्रवीण कुमार सोबती निधन हो गया है। उन्होंने 74 साल की आयु में अपनी आखिरी सांसे ली। ऐसा कहा जा रहा है क प्रवीण कुमार काफी लंबे समय से बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।

प्रवीण कुमार ने पिछले साल दिसंबर में ही अपना 74वां जन्मदिन मनाया था। वह एक एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतर एथलीट भी थे। उन्होंने हैमर थ्रो में भाग लिया था। इसके अलावा उन्होंने एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए कई पदक भी जीते है यहां तक कि उन्होंने ओलंपिक में भी भाग लिया था।

प्रवीण कुमार ने अपने शोबिज करियर में लगभग 30 फिल्मों में काम किया था। उन्होंने अमिताभ बच्चन की कल्ट क्लासिक फिल्म 'शहंशाह' में मुख्तार सिंह सहित कई यादगार भूमिकाएं निभाई है।

इसके अलावा प्रवीण कुमार ने साल 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन वो हार गए। इसके बाद साल 2014 में वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।










संबंधित समाचार