Uttar Pradesh: माफिया मुख्तार अंसारी की अगली पेशी 19 अप्रैल को, जानिए क्या हुआ आज

माफिया मुख्तार अंसारी की अगली पेशी 19 अप्रैल को होगी। आलमबाग में दर्ज मामले में आज सुनवाई हुई थी। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2021, 6:06 PM IST
google-preferred

लखनऊः माफिया मुख्तार अंसारी की अलगी पेशी अब 19 अप्रैल को होगी। आज आलमबाग में दर्ज मामले में सुनवाई की गई थी। 

आज मुख्तार अंसारी की  पंजाब के मोहाली और लखनऊ की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। पंजाब में रंगदारी और लखनऊ में जेलर और डिप्टी जेलर के खिलाफ 21 वर्ष पुराने केस में पेशी हुई। लखनऊ में तीन अप्रैल 2000 को जेलर एसएन द्विवेदी ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ थाना आलमबाग में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

दरअसल, 3 अप्रैल 2000 को लखनऊ के जेलर एसएन द्विवेदी ने थाना आलमबाग में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के मुताबिक पेशी से वापस आए बंदियों को जेल में दाखिल कराया जा रहा था। इनमें से एक बंदी चांद को विधायक मुख्तार अंसारी के साथ के लोग बुरी तरीके से मारने लगे। आवाज सुनकर जेलर एसएन द्विवेदी व डिप्टी जेलर बैजनाथ राम चौरसिया और कुछ अन्य बंदीरक्षक उसे बचाने का प्रयास करने लगे। इस पर उन्होंने इन दोनों जेल अधिकारियों व प्रधान बंदीरक्षक स्वामी दयाल अवस्थी पर हमला बोल दिया। किसी तरह अलार्म बजाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। अलार्म बजने पर यह सभी भागने लगे। साथ ही इन जेल अधिकारियों पर पथराव करते हुए जानमाल की धमकी भी देने लगे।

No related posts found.