मध्य प्रदेश: दलित व्यक्ति की बारात को लेकर दो गुटों में झड़प
जिले में दलित युवक की बारात में कथित रूप से तेज संगीत बजाए जाने को लेकर ऊंची जाति के लोगों ने एक समूह ने उनसे झगड़ा कर लिया। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
शाजापुर: जिले में दलित युवक की बारात में कथित रूप से तेज संगीत बजाए जाने को लेकर ऊंची जाति के लोगों ने एक समूह ने उनसे झगड़ा कर लिया। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों के चार-चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्राप्त शिकायत के आधार पर मोमन बड़ोदिया पुलिस थाने के प्रभारी भरत सिंह किरार ने बताया कि शुक्रवार को दलित व्यक्ति अनिल चंद्र की बारात जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर भंडेडी गांव से गुजर रही थी उसी दौरान ऊंची जाति के लोगों ने बारात में बाधा डाली और तेज आवाज वाला संगीत बंद करने की मांग की।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
उन्होंने कहा कि इसे लेकर हुए विवाद में ऊंची जाति के लोगों ने बारात पर कथित रूप से पथराव कर दिया जिसमें धर्मेंद्र नामक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ और दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।
थाना प्रभारी ने कहा कि धर्मेंद्र की शिकायत पर मनोहर सिंह, शक्तिपाल सिंह, बलराम और एक अन्य व्यक्ति पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान एक बार फिर हादसे का शिकार, दरगाह के भीतर बेरहमी से 20 को उतारा मौत के घाट
पुलिस अधिकारी ने कहा कि दूसरे पक्ष की शिकायत पर धर्मेंद्र, दिलीप, देवीलाल और गोविंदा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।