Madhya Pradesh: पुरानी रंजिश के कारण ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के नूराबाद इलाके में सोमवार तड़के पुरानी रंजिश के कारण चार संदिग्ध लोगों ने एक ट्रक चालक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 May 2023, 9:57 PM IST
google-preferred

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के नूराबाद इलाके में सोमवार तड़के पुरानी रंजिश के कारण चार संदिग्ध लोगों ने एक ट्रक चालक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नूराबाद थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने कहा कि यह घटना तब हुई जब ट्रक चालक कल्लू गौड़ (57) आगरा-मुंबई रोड पर ट्रक को खड़ा करके ट्रक में सो रहा था। तब हमलावरों ने उसकी ट्रक के केबिन में गोली मारकर हत्या कर दी।

अधिकारी ने कहा कि घटना से गुस्साए परिवार के सदस्यों ने नूराबाद राजमार्ग को जाम कर दिया जिससे एक घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा।

लेकिन पुलिस ने उन्हें शांत किया और पीड़ित के परिवार द्वारा बताए गए संदिग्ध व्यक्तियों के नाम नोट किए। इसके बाद लोग सड़क खोलने पर राजी हो गये।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

 

Published : 

No related posts found.