Madhya Pradesh:गाय बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलटा, नीचे दबने से तीन लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक गाय को बचाने के चक्कर में एक ट्रैक्टर के पलट जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 September 2023, 1:48 PM IST
google-preferred

रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक गाय को बचाने के चक्कर में एक ट्रैक्टर के पलट जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। 

उन्होंने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर बरेली तहसील के कमतोन गांव के पास सोमवार रात लगभग 10 बजे हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बरेली थाना प्रभारी एच डी भालेकर के मुताबिक, हादसे के वक्त चार लोग बरेली बाजार से सामान खरीदकर ट्रैक्टर से सेमरी खूबचंद गांव लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर चल रही एक गाय को बचाने की कोशिश की, लेकिन वाहन पलट गया और उसमें सवार सभी चार लोग उसके नीचे दब गए।

भालेकर के अनुसार, इनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भालेकर ने बताया कि मृतकों की पहचान आकाश आदिवासी (16), पवन आदिवासी (21) और राहुल आदिवासी (17) के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

No related posts found.