सात साल का लोकेश आखिर हार गया जिंदगी की जंग, 24 घंटे की मशक्कत भी नहीं आई काम

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में सात वर्षीय एक बच्चे को बोरवेल में गिरने के लगभग 24 घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 March 2023, 4:09 PM IST
google-preferred

विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में सात वर्षीय बच्चे को बोरवेल में गिरने के लगभग 24 घंटे के बचाव अभियान के बाद बुधवार को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। 

विदिशा के जिलाधिकारी उमाशंकर भार्गव ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।’’ उन्होंने कहा कि बचाव अभियान लगातार 24 घंटे तक चला।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चे के परिवार को राज्य सरकार की ओर से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

राज्य के विदिशा जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर लटेरी तहसील के खेरखेड़ी पठार गांव में लोकेश अहिरवार नामक यह बच्चा दोस्तों के साथ खेलते समय मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे खेत में बने 60 फुट गहरे बोरवेल में फिसलकर गिर गया था। वह बोरवेल में 43 फीट की गहराई पर फंसा हुआ था।

अधिकारी के अनुसार, बच्चे को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद से बोरवेल के बगल में एक अन्य समानांतर गड्ढा खोदा गया और उसे वहां से बाहर निकाला गया।

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘अत्यंत दु:खद है कि विदिशा के खेरखेड़ी गांव में बोरवेल में गिरे बेटे लोकेश को अथक प्रयासों के बाद भी नहीं बचाया जा सका। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ऊं शांति।’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘दुःख की इस विकट घड़ी में सरकार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है। हमने तय किया है कि राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। दोषियों पर उचित कार्रवाई भी करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।’’

चौहान ने कहा, ‘‘कल से बचाव अभियान में लगे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) एवं स्थानीय प्रशासन के सभी साथियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। इसके लिए आभार।’’

Published : 
  • 15 March 2023, 4:09 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement