Madhya Pradesh: नरोत्तम मिश्रा के बेटे के रिसॉर्ट पर छापेमारी, जानिये पूरा एक्शन

मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे अंशुमन मिश्रा और बिल्डर रोहित वाधवा के विशाल रिसॉर्ट्स पर जीएसटी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 March 2024, 6:38 PM IST
google-preferred

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। नरोत्तम मिश्रा के बेटे अंशुमन मिश्रा और बिल्डर रोहित वाधवा के विशाल रिसॉर्ट्स पर जीएसटी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।

ग्वालियर शहर के बाहरी इलाके नेशनल हाइवे के किनारे स्थित एक भव्य और विशाल रिसॉर्ट्स पर जीएसटी टीम ने छापा मारा और लगभग सोलह घण्टे तक डॉक्यूमेंट की जांच पड़ताल और वहां मौजूद स्टाफ से पूछताछ की।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Polls: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिये जारी की दूसरी सूची, 43 उम्मीदवारों का ऐलान, देखिये पूरी लिस्ट

बताया गया है कि टीम अब तक यहां डेढ़ से दो करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का पता कर चुकी है।

यह रिसॉर्ट प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे अंशुमन मिश्रा और बिल्डर रोहित वाधवा का है।
भोपाल से एक टीम कल 11 मार्च को सुबह ग्वालियर पहुंची थी।

उसका मिशन पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। भोपाल से पहुंची टीम में ग्वालियर जीएसटी अफसरों को भी बुलाया और उन्हें बगैर टास्क बताए अपनी गाड़ियों में बिठाकर सीधे नेशनल हाइवे पर स्थित अंचल के सबसे भव्य, विशाल और बड़े इम्पीरियल गोल्फ रिसॉर्ट्स पर पहुंचे। टीम के लोग ग्राहक बनकर अंदर घुसे, क्योंकि रिसॉर्ट्स के बाहर कड़ी निजी सुरक्षा व्यवस्था रहती है।

बताया गया है कि यह रिसॉर्ट्स शहर के प्रमुख बिल्डर रोहित वाधवा और अंशुमन मिश्रा का है।

इम्पीरियल गोल्फ रिसॉर्ट्स ग्वालियर से निकलने वाले दिल्ली नेशनल हाइवे पर नैनागिर गांव के पास झांसी बाईपास पर स्थित है। सिरोल थाना क्षेत्र में स्थित यह रिसॉर्ट्स कई एकड़ भूभाग में फैला हुआ है। इसमें अनेक मैरीज हॉल के अलावा भव्य रेस्तरां और आलीशान कमरे है। 

Published : 
  • 12 March 2024, 6:38 PM IST

Advertisement
Advertisement