मध्य प्रदेश: कैदी की जेल अस्पताल में मौत, न्यायिक जांच के आदेश

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के जबलपुर की केन्द्रीय जेल के अस्पताल में एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई। इस मामले में गुरुवार को न्यायिक जांच के आदेश दिये गये हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल के अधीक्षक अखिलेश तोमर ने ‘डाइनामाइट न्यूज़ ’ से बताया कि जेल अस्पताल में नशामुक्ति का इलाज करा रहे सुरेश विश्वकर्मा उर्फ मोनू (28) की बुधवार रात मौत हो गई।

कैदी की जेल अस्पताल में मौत (फाइल)
कैदी की जेल अस्पताल में मौत (फाइल)


जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर की केन्द्रीय जेल के अस्पताल में एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई। इस मामले में गुरुवार को न्यायिक जांच के आदेश दिये गये हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल के अधीक्षक अखिलेश तोमर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बताया कि जेल अस्पताल में नशामुक्ति का इलाज करा रहे सुरेश विश्वकर्मा उर्फ मोनू (28) की बुधवार रात मौत हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘सुरेश की मौत की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उसे एक आपराधिक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद 18 जून को केंद्रीय जेल में लाया गया था। प्रक्रिया के अनुसार बैरक में रखे जाने से पहले एक कैदी को चिकित्सा जांच से गुजरना पड़ता है।’’

यह भी पढ़ें | मप्र में बोरवेल से निकाली गई चार वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत

उन्होंने कहा, ‘‘जांच के दौरान वह शराब पीने का आदी पाया गया। इसके बाद, उसे नशा मुक्ति के लिए जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’

अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, इसके बाद ही उसकी मौत का सही कारण पता चलेगा।

यह भी पढ़ें | Rae Bareilly: लगातार बीमार चल रहे कैदी की अस्पताल में मौत

 










संबंधित समाचार