

मध्यप्रदेश के सतना में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
सतना: मध्यप्रदेश के सतना में एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हो गया है। सतना जिले के नागौद में रेरुआ मोड के पास सोमवार को बोलेरो और डंपर की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें सात लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए है।
मृतकों में तीन महिला, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करवाया है, जिनमें से कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सभी लोग रीवा के रहने वाले थे। बोलेरो सवार सभी लोग पन्ना जिले में पारिवारिक शोक के कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर रीव वापस लौट रहे थे, उसी समय यह दर्दनाक हादसा हो गया।
सतना के नागौद में हुई सड़क दुर्घटना में कई अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित होने के समाचार से अत्यधिक पीड़ा हुई।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 9, 2020
इस हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि सतना के नागौद में हुई सड़क दुर्घटना में कई अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित होने के समाचार से अत्यधिक पीड़ा हुई। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
No related posts found.