Madhya Pradesh: इंदौर शॉपिंग मॉल के पुरुष शौचालय में महिला सफाईकर्मी से अफसर ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

इंदौर के एक शॉपिंग मॉल के पुरुष शौचालय में अपनी मातहत सफाईकर्मी से कथित दुष्कर्म के आरोप में एक निजी कम्पनी के 26 वर्षीय अफसर को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 October 2023, 5:01 PM IST
google-preferred

इंदौर: इंदौर के एक शॉपिंग मॉल के पुरुष शौचालय में अपनी मातहत सफाईकर्मी से कथित दुष्कर्म के आरोप में एक निजी कम्पनी के 26 वर्षीय अफसर को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला पुलिस थाने की प्रभारी प्रीति तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि 35 वर्षीय महिला सफाईकर्मी से दुष्कर्म के आरोप में चिरंजीव (26) को गिरफ्तार किया गया।

थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपी मूलतः पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और पीड़िता एक निजी कंपनी में उसके मातहत काम करती है।

तिवारी ने बताया कि महिला सफाईकर्मी जब 25 सितंबर को काम के लिए शॉपिंग मॉल गई, तो आरोपी ने उसे पुरुष शौचालय में बुलाकर उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने दुष्कर्म के बाद पीड़िता को कथित रूप से धमकाया कि अगर उसने किसी भी व्यक्ति को आपबीती सुनाई, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

तिवारी ने बताया कि निजी कंपनी के अधिकारी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 376 (दुष्कर्म) और धारा 506 (धमकाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

No related posts found.