देश की यह अनोखी शादी हुई वायरल, एक दुल्हन प्रेमिका तो दूसरी मां-बाप की पसंद, फिर हुआ अजब-गजब..

मध्य प्रदेश के बैतूल के एक गांव में एक ऐसी शादी का मामला सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। यह शादी अब तेजी के साथ वायरल हो रही है। पढिये, पूरा मामला..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 July 2020, 11:46 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित एक गांव में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। इस शादी के किस्से सुनकर हर कोई हैरान हैं और इसकी खबरें तेजी के साथ वायरल हो रही है। इस शादी के हीरो मतलब दूल्हे ने मंडप में दो दुल्हनों संग एक साथ फेरे लेकर सबको हैरान कर दिया। इसमें दुल्हन बनी एक लड़की उसकी प्रेमिका तो दूसरी उसके मां-बाप की पसंद थी। एक मंडप में दो लड़कियों संग शादी करने के इस किस्से को सुनकर हर कोई हैरान है।

बैतूल जिले के घोडाडोंगरी ब्लॉक के केरिया गांव में यह शादी 29 जून को हुई। हालांकि, घोडाडोंगरी ब्लॉक की तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा का कहना है कि भारत में बहुविवाह प्रथा (पलिगमी) कानूनी तौर पर दंडनीय आपराध है। इसलिये, इस मामले के संज्ञान में आने के बाद वे संबंधित पुलिस स्टेशन के एसएचओ को इस बारे में लिखेंगी और कानूनी कार्यवाही करने को कहेंगी।

जानकारी के मुतबाकि घोडाडोंगरी ब्लॉक में स्थित केरिया गांव के रहने वाले संदीप उड़के ने जिन दो लड़कियों से शादी की, उनमें से एक लड़की होशंगाबाद जिले और दूसरी घोडाडोंगरी ब्लॉक की ही कोयलारी गांव की रहने वाली है। होशंगाबाद की युवती से संदीप का प्रेम-प्रसंग चल रहा था और वह उससे शादी करने की जिद पर अड़ा था। जबकि कोयलारी गांव की दूसरी लड़की संदीप के मां-बाप की पसंद थी और वह उस लड़की की शादी संदीप से कराना चाहते थे। 

शादी की बात जब आगे बढी और इसमें पेंच फंसता नजर आया तो इसको लेकर पंचायत बुलाई गई। पूछताछ के बाद दोनों लड़कियों ने बिना किसी आपत्ति के संदीप के साथ शादी पर सहमति जता दी। इस शादी में बहुत कम लोग शामल हुए।

अब इस शादी का मामला प्रशासन के संज्ञान में भी आ गया है, जिसके लिये दोनों लड़कियों से पूछताछ के बाद जरूरी कार्यवाही की जा रही है। बाताया, जाता कि शादी लड़कियों की खुली सहमति के बाद ही संभव हुई है, लेकिन इस अनोखी शादी का मामला सुनकर हर कोई हैरान है।
 

No related posts found.