बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए 730 ‘पीएम श्री’ स्कूल स्थापित करेगी मध्य प्रदेश सरकार

भोपाल, पांच अप्रैल (भाषा) केन्द्र सरकार की योजना के तहत पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिये मध्य प्रदेश सरकार राज्य में 730 ‘‘पीएम श्री स्कूल’’ स्थापित करेगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2023, 2:47 PM IST
google-preferred

भोपाल: केन्द्र सरकार की योजना के तहत पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिये मध्य प्रदेश सरकार राज्य में 730 ‘‘पीएम श्री स्कूल’’ स्थापित करेगी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को राज्य में इन स्कूलों की स्थापना के लिए मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल के फैसले के तहत प्रदेश के 313 ब्लॉक में से हरेक में दो स्कूल और 52 जिला शहरी निकायों में 104 स्कूल स्थापित किए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, ‘‘ पीएम श्री’’ स्कूलों का खर्च केंद्र और प्रदेश सरकारें 60:40 के अनुपात में वहन करेंगी। इन स्कूलों पर सालाना 277.40 करोड़ रुपये खर्च होगा जिसमें से 110.96 करोड़ रुपये प्रदेश सरकार वहन करेगी।

अधिकारियों ने बताया कि यह योजना पांच साल की अवधि के लिए है जिस दौरान राज्य सरकार इस पर 554.80 करोड़ रुपये खर्च करेगी और पांच साल बाद इन स्कूलों का प्रबंधन पूरी तरह राज्य सरकार करेगी।

उल्लेखनीय है कि ‘पीएम श्री’ स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों का समग्र रूप से अनुपालन किया जाएगा और इन स्कूलों को अन्य विद्यालयों के लिये उदाहरण के रूप में प्रस्तुत पेश करने की योजना है।

पूरे देश में 20 लाख से अधिक विद्यार्थियों को इस योजना से फायदा मिलने की उम्मीद है।

Published : 

No related posts found.