Bihar Accident: मधेपुरा के DM की गाड़ी ने 5 लोगों को कुचला, मां-बेटी समेत 4 की मौत, एक गंभीर

डीएन ब्यूरो

बिहार के मधुबनी में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मधेपुरा के डीएम की गाड़ी फुलपरास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसकी चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डीएम की गाड़ी ने 5 लोगों को कुचला
डीएम की गाड़ी ने 5 लोगों को कुचला


मधुबनी: बिहार के मधुबनी में मंगलवार सुबह मधेपुरा के जिलाधाकरी की गाड़ी की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतकों में एक मां-बेटी भी शामिल हैं। घटना के बाद डीएम की गाड़ी को गुस्साये लोगों ने घेर लिया। गाड़ी में तोड़फोड़ करने की भी खबरें सामने आ रही है।

आरोप है कि हादसे के बाद डीएम और चालक कार छोड़कर भाग गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मधेपुरा के डीएम की गाड़ी सुबह लगभग 7 बजे दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान एनएच 57 पर पुरवारी टोला के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।हादसे के बाद कार सड़क की रेलिंग से टकरा गई है, जहां कुछ मजदूर और लोग थे। 

हादसे के कारण उनकी गाड़ी की चपेट में चार लोग आ गये। गाड़ी की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों चार लोगों में से दो स्थानीय लोग और दो एनएचएआई के कर्मी बताए जा रहे हैं। इनमें से एक महिला है और एक बच्ची है। घायल को इलाज के लिए फुलपरास रेफरल अस्पताल से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

इस हादसे को लेकर मधेपुरा जिला प्रशासन की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आ सकी। प्रशासन मामले पर चुप्पी साधे हुआ है।










संबंधित समाचार