मैनपुरी में माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण, जनता को मिली कई परियोजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को सैफई में माधवराव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 May 2023, 3:40 PM IST
google-preferred

मैनपुरी (इटावा): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को सैफई में पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण किया। इसके साथ ही कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करके यहां की जनता को 411.49 करोड़ की योजनाओं-विकास कार्यों का तोहफा भी दिया। इस मौके पर सीएम योगी ने पूर्व स्व माधवराव सिंधिया को याद किया। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पिता को याद करते हुए वे मेरी ताकत और मेरे आदर्श है। उन्होंने कहा कि जनता को अपने परिवार-समान मानने वाले, जिनकी विनम्रता और सच्चाई आज भी मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है, ऐसे मेरे बाबा और भारत माता के सपूत, कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया ने सदैव “जन सेवा” को राजनीति की परिभाषा माना।

इस दौरान मंत्री जयवीर सिंह, राज्यमंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि, मध्य प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट, महेंद्र सिंह सिसोदिया, डॉ. अरविंद भदौरिया आदि उपस्थित थे।

इससे पहले सीएम योगी और ज्योतिरादित्य सिंधिया सैफई हवाई पट्टी पर वायुयान से उतरे और वहां से एक साथ मैनपुरी के लिए हुए रवाना हुए।

इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद चाक-चौबंद दिखी। सैफई हवाई अड्डे पर डीएम अवनीश कुमार राय, एसएसपी संजय कुमार वर्मा, पार्टी के सांसद और विधायक ने बुके देकर उनका स्वागत किया। 

माधवराव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण करने के बाद सीएम योगी और सिंधिया कानपुर एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन करने के लिए कानपुर के लिये रवाना हुए।

Published : 

No related posts found.