Uttar Pradesh: अखिलेश यादव बोले- यूपी में पुलिस का खौफ खत्म, भाजपा के दूसरे कार्यकाल में अपराधी पहले से ज्यादा निडर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के दूसरे कार्यकाल में अपराधी पहले से ज्यादा निडर है। अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 April 2022, 7:28 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराधिक घटनाओं को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी में भाजपा के दूसरे कार्यकाल में अपराधी पहले से ज्यादा निडर है। अपराधियों को पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था बदहाल है। 

सपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में बैंक लूट, लॉकर चोरी, बलात्कार, गोलीकांड और हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रदेश वासी आतंकित है। चारों तरफ भय का वातावरण है। उत्तर प्रदेश में अपराध की बुलेट ट्रेन दौड़ रही है। अखिलेश यादव ने इस मौके पर  रायबरेली, गोरखपुर, बलिया, मेरठ समेत विभिन्न जगहों की कई अपराधिक घटनाओं का जिक्र किया और इसके लिये योगी सरकार को दोषी करार दिया। 

अखिलेश यादव ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो दल की कवायद कागजी साबित हुई है। मेरठ में कई छात्राएं छेड़छाड़ की शिकार बनी। नोएडा में छेड़खानी की शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने से परेशान पीड़िता ने आत्मदाह कर जान दे दी। राजधानी लखनऊ में घर में घुसकर शिक्षका से छेड़छाड़ की गई और उस पर तेजाब फेंकने की धमकी दी गई। पुलिस के अन्याय के चलते लाचारी में बेटियों द्वारा मौत को गले लगाने की घटनाएं भाजपा राज पर कलंक है।

यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री जी दावे तो बड़े-बड़े करते हैं परन्तु सच्चाई यह है कि प्रशासन तंत्र पर उनका नियंत्रण ही नहीं रह गया है। एक तरह से उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का शून्यकाल चल रहा है।

सोमवार को अखिलेश यादव ने महान समाज सुधारक, विचारक, और लेखक ज्योतिबा फुले की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

No related posts found.