Uttar Pradesh: यूपी में क्लास-2 की सभी नौकरियों को लेकर योगी सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में क्लास-टू की सभी नौकरियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये इस नई व्यस्था के बारे में

सीएम योगी (फाइल फोटो)
सीएम योगी (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में क्लास-टू की नौकरियों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में भूतपूर्व सैनिकों को समूह-'ख' के पदों पर पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिए जाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जरूरी प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गयी है। 

डाइनामाइट न्यूज को सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के इस नये प्रस्ताव को अमल में लाने के लिए अब यूपी लोक सेवा अधिनियम-1993 की धारा (1) खण्ड (एक-क) में जरूरी संशोधन किया जायेगा, ताकि काूनी तौर पर इसका रास्ता साफ हो सके। इस संशोधन के बाद से राज्य में क्लास दो की सभी नौकरियों में भूतपूर्व सैनिकों को 5 फीसदी आरक्षण दिया जा सकेगा।

उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों की यह मांग काफी पुरानी है। राज्य के भूतपूर्व सैनिक लंबे समय से समूह-ख के पदों पर पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की मांग करते आये हैं। अब योगी सरकार ने पूर्व सैनिकों की इस मांग को मंजूरी दे दी है। जिससे बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों को राज्य में नौकरियां मिलने में आसानी हो सकेगी।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से राज्य के कार्मिक विभाग को भी इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया गया है। कार्मिक विभाग पर इस फैसले को अमल में लाने की जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक कार्मिक विभाग यूपी सरकार के इस प्रस्ताव पर कार्रवाई करने में जुट गया है। इसके लिये जरूरी औपचारिकताएं जल्द पूरी की जायेगी। प्रारंभिक स्तर पर विभाग द्वारा इस इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी गयी है। 
 










संबंधित समाचार