लखनऊ: आस्था के नाम पर अश्लील डांस, पुलिस संरक्षण में जमकर थिरकीं बार बालायें
इंदिरानगर थाना क्षेत्र के चांदन में उर्स के दौरान मज़ार के सामने ही स्टेज लगाकर बार-बालाओं द्वारा अश्लील डांस करने का मामला सामने आया है। पूरी खबर..
लखनऊ: राजधानी के इंदिरानगर थाना क्षेत्र के चांदन में उर्स के दौरान मज़ार के सामने ही स्टेज लगाकर बार-बालाओं द्वारा अश्लील डांस करने का मामला सामने आया है। यहां आस्था के नाम पर जमकर डीजे पर डांस होता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
यह भी पढ़ें |
यूपी में 23 पीपीएस ऑफिसर बने आईपीएस
कई स्थानीय लोगों ने इंदिरानगर पुलिस पर इस अश्लील कार्यक्रम को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मौके पर पुलिस भी मौजूद रही और कार्यक्रम का लुफ्त उठाती रही। इस डांस में लोगों ने जमकर पैसे भी उड़ाये।
यह भी पढ़ें |
आईएएस अनुराग तिवारी केस में नया खुलासा, यूपी पुलिस पर लगे आरोप
जानकारी के मुताबिक यह कार्यक्रम सालाना उर्स के मौके पर किया गया। उर्स में मज़ार के सामने ही स्टेज लगाकर जमकर ठुमके लगाये गये। यह डांस पुलिस के सामने ही होता रहा। कार्यक्रम के दौरान डांस बालायें अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाती रही और पुलिस कर्मियों के सामने ही नियमों की धज्जियां उड़ती रहीं। अब देखने वाली बात यह है कि लखनऊ एसएसपी दीपक कुमार दोषी पुलिसकर्मियों के ऊपर क्या कार्यवाही करेंगे।