UP Election: यूपी में 5वें चरण के लिए मतदान जारी, 12 जिलों में 61 सीटों पर हो रही वोटिंग, जानिये कुछ बड़े अपटेड

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज 5वें चरण के लिए मतदान हो रहा है। यूपी में आज इस चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये मतदान से जुड़े कुछ खास अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 February 2022, 10:33 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज 5वें चरण के लिए मतदान हो रहा है। यूपी में आज इस चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। आज जनता अपने मतदान से 692 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगी। इस चरण के चुनाव में कई बड़े चेहरों की किस्मत भी दांव पर लगी हुई है। वोटिंग को लेकर जनता में भारी जोश है और कई बूथों पर लोग सुबह-सुबह ही वोटिंग के लिये पहुंचे। 

उत्तर प्रदेश में आज 3 दोपहर बजे तक 46.28 प्रतिशत मतदान किया गया। इससे पहले 9 बजे तक उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में कुल 8.02 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया था। कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायतें भी सामने आ रही है। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से ईवीएम में खराबी की शिकायत की है और आयोग से मामले को संज्ञान में लाने की अपील की है।

यूपी में 61 सीटों पर हो रहा मतदान

आज उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें प्रयागराज, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, बाराबंकी जिले शामिल हैं। 

आज की वोटिंग से जिन बड़े चेहरों की किस्मत का फैसला होगा, उनमें यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, योगी सरकार में मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की किस्मत दांव पर है. कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के साथ ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की किस्मत का फैसला होना है।