UP Unlock: यूपी में 5 जुलाई से खुल जाएंगे जिम, मल्टीप्लेक्स और ये गतिविधियां, हर गांव-कस्बे में लगेगा हेल्थ ATM

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के साथ यूपी सरकार ने राज्य में 5 जुलाई से मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहॉल, जिम समेत कई गतिविधियों को खोलने की अनुमति दे दी। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 July 2021, 3:36 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। कोविड-19 समीक्षा के बाद यूपी की योगी सरकार ने राज्य में 5 जुलाई से मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम जैसी गतिविधियों को खोलने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही यूपी सरकार गांव और छोटे कस्बों में हेल्थ एटीएम लगाएगी। कोरोना मैनेजमेंट पर बनी टीम 9 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैसला लिया है।

समीक्षा बैठक में सिनेमाहॉल संचालकों के व्यवसाय के हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहॉल आदि गतिविधियों को खोलने का फैसला लिया है। राज्य में मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन की अनुमति दी जाएगी। सरकार का कहना है कि कोविड के कारण सिनेमाहॉल संचालकों के व्यवसाय पर असर पड़ा है, जिसके मद्देजनर यह फैसला लिया गया है।

इसके साथ ही यूपी सरकार ने प्रदेश वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयासों के क्रम में गांवों, छोटे कस्बों और महानगरीय क्षेत्रों में 'हेल्थ ATM' की स्थापना करने का निर्णय लिया है। इस हेल्थ एटीएम से बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, बॉडी फैट, प्लस रेट, ऑक्सीजन की मात्रा को नापा जाएगा। इसके संचालन के लिए तकनीशियनों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

यूपी सरकार के मुतबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में 02 लाख 70 हजार 723 कोविड टेस्ट किए गए हैं। इसी अवधि में संक्रमण के 133 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 228 मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 83 लाख 82 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। अब तक 16 लाख 81 हजार 208 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

कोविड महामारी की नियंत्रित होती स्थिति के दृष्टिगत सरकार बंद पड़ी गतिविधियों को क्रमबद्ध तरीके से खोल रही है।
 

Published : 

No related posts found.