UP TET: यूपी टीईटी परीक्षा कल, राज्य के 21 लाख परीक्षार्थियों ले सकेंगे इस सुविधा का लाभ, पढ़ें ये जरूरी अपडेट

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपी टीईटी का आयोजन कल किया जाना है। इसके लिये सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 January 2022, 4:58 PM IST
google-preferred

लखनऊ: शिक्षक बनने का सपना देखने वालों के लिये अपना सपना पूरा करने का समय आ गया। कल यानि 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में लगभग 21 लाख से अधिक परीक्षार्थियों भाग लेंगे। 23 जनवरी को पुन: आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश  शिक्षक पात्रता परीक्षा को नकलविहीन, शांति और पारदर्शिता पूर्ण कराए जाने के लिए प्रशासन ने सारी तैयरियां पूरी कर ली है।

यूपी टीईटी के लिये प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा के लिए उपस्थित होने के दौरान उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी या आधार कार्ड लाना आवश्यक है। 

परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना अनिवार्य है। इसके बाद परिक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षा में शामिल होने वालों के लिये सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। परीक्षार्थियों को 22 से 24 जनवरी रात 12 बजे तक मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिलेगी। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र की फोटो कापी बस कंडक्टर को देकर मुफ्त सफर कर सकेंगे। बस यात्रा के लिए प्रदेश भर के रोडवेज अफसरों को दिशा निर्देश भेजा दिया गया है। शासन के बीते 23 दिसंबर के आदेश के तहत परीक्षार्थियों को मुफ्त बस सेवा मुहैया कराई जाएगी। 

बस में यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकाल के नियमों के तहत जितनी सीटें होंगी उतने ही परीक्षार्थी सफर कर सकेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए सिटी बसें भी चलेंगी। 

बता दें कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए क्रमश: 1291629 और 873553 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रश्नपत्र लीक होने के कारण यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी, जिसके बाद सरकार द्वारा कल इसका दोबारा आयोजन कराया जा रहा है।  

Published : 
  • 22 January 2022, 4:58 PM IST

Related News

No related posts found.