UP CM योगी का बड़ा ऐलान, कोरोना मुक्त और शत प्रतिशत टीकाकरण वाले जिले होंगे पुरस्कृत

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रेरित करने के लिये सीएम योगी ने बड़ी घोषणा की है। राज्य में जिन जिलों में एक हफ्ते तक कोरोना का कोई रोगी नहीं मिलेगा, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 June 2021, 3:54 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटी हुई है। इसके लिये समय-समय पर जनभागीदारी का भी सहारा लेती रही, जिससे कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण लाने में सरकार को सफलता भी मिल रही है। इसी क्रम को जारी रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोरोना की रोकथाम और वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिये एक बड़ी घोषणा की है। 

सीएम योगी ने वर्चुअल बैठक में नये निर्देश जारी करते हुए कहा कि यूपी के जिन जिलों में एक हफ्ते तक कोरोना का कोई रोगी नहीं मिलेगा, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य में सबसे पहले कोरोना मुक्त होने वाले और शत प्रतिशत टीकाकरण कराने वाले जिलों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

सीएम योगी ने शनिवार को बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों व सीएमओ को इस संबंध में जरूरी निर्देश भी जारी किये। साथ ही निर्देश दिए कि लापरवाही के कारण दोबारा संक्रमण न बढ़े, इसे लेकर सभी शहरों और जिलों में पर्याप्त सर्तकता बरती जाए।

योगी ने कहा कि जिलों के बीच कोरोना संक्रमण घटाने को लेकर प्रतिस्पर्धा होने का अच्छा परिणाम सामने आएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सोमवार से टीकाकरण अभियान की गति को और बढ़ाया जाएगा। अभी 4 लाख टीके प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं। सीएम ने इसकी संख्या बढ़ाकर 6 लाख करने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जुलाई से राज्य में 10 लाख लोगों को प्रतिदिन कोरोमा वैक्सीन लगाई जाएगी। ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को जागरूकता फैलाने को कहा है। 

Published : 
  • 20 June 2021, 3:54 PM IST

Related News

No related posts found.