धर्मांतरण मामले में CM योगी की बड़ी कार्रवाई के आदेश, दोषियों के खिलाफ लगेगा NSA, संपत्ति होगी जब्त

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में धर्मांतरण रैकेट के खुलासे पर सख्त कार्रवाई का ऐलान किया है। सीएम योगी ने दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत एक्शन लेने को कहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

धर्मांतरण के खिलाफ सीएम योगी सख्त
धर्मांतरण के खिलाफ सीएम योगी सख्त


लखनऊ: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री धर्मांतरण से जुड़े रैकेट का खुलासा होने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख दिखाया है। सीएम योगी ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान किया। सीएम योगी ने दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत एक्शन लेने को कहा है। इसके साथ ही आरोपियों की संपत्ति जब्त करने का भी आदेश दिया गया है।

यूपी पुलिस ने कल धर्मांतरण के आरोप में मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर कासमी को गिरफ्तार किया। इन पर अब तक कई लोगों का मतांतरण करने का आरोप है। इस केस में सीएम योगी संबंधित जांच एजेंसियों इस मामले की तह में जाने और धर्मांतरण में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं। 

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि दोषियों पर नेशनल सिक्युरिटी एक्ट (NSA) लगाया जाए, साथ ही गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन लिया जाए. जो भी धर्मांतरण मामले में आरोपी हैं उनकी संपत्ति जब्त करने का भी निर्देश दिया गया है।

बता दें कि एटीएस द्वारा दिल्ली के जामियानगर के गिरफ्तार किये गये मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर आलम कासमी पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। दोनों पर अब तक कई लोगों का मतांतरण करने का आरोप है।

गिरफ्तार उमर तथा जहांगीर ने पुलिस को अब तक की पूछताछ में बताया कि इन लोगों ने धन का लालच देकर एक हजार से अधिक लोगों का मतांतरण करवाया है। इनको आइएसआइ से इस काम के लिए फंडिंग होती थी। यह लोग मूक और बधिर बच्चों और महिलाओं समेत गरीबों को टार्गेट करते थे। मामले में पुलिस की जांच अब भी जारी है।










संबंधित समाचार