यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव: 476 सीटों के लिए मतदान शुरु, 349 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, जानिये ताजा अपडेट और चुनावी समीकरण

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में आज ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिये मतदान शुरु हो गया है। राज्य में आज 476 ब्लॉक प्रमुख के पदों के लिये वोटिंग हो रही है जबकि 349 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित किये जा चुके हैं। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये इस चुनाव का सारा समीकरण

यूपी के महराजगंज में ब्लॉक प्रमुख के लिये वोटिंग जारी
यूपी के महराजगंज में ब्लॉक प्रमुख के लिये वोटिंग जारी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज ब्लॉक प्रमुख के 476 पदों के लिए मतदान शुरु हो गया है। मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। मतदान पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच तक चलेगा। वोटिंग संपन्न होने के बाद आज ही मतगणना होगी और चुनाव परिणाम घोषित किये जाएंगे। नामांकन के दौरान राज्य में कई जगहों पर हुए भारी बवाल को देखते हुए आज सभी विकास खंड मुख्यालयों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। भारी पुलिस और सुरक्षा बलों की मौजूदगी में वोटिंग शुरू हो रही है। 

उत्तर प्रदेश में अब तक 349 प्रत्याशियों को ब्लॉक प्रमुख के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किया जा चुका है। शेष बचे हुई सीटों पर आज मतदान होना है। सत्ताधारी पार्टी भाजपा का दावा है कि निर्विरोध चुने गये 349 ब्लॉक प्रमुख में से 334 प्रत्याशी या तो भाजपा से है या फिर उनको भाजपा से समर्थन प्राप्त है। भाजपा का यह दावा यदि सही है तो मुख्य विपक्षी पार्टी सपा जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद इस चुनाव में भी शिकस्त का सामना कर सकती है। 

बुलंदशहर के सालेमपुर गांव में हिंसक घटना के बाद प्रत्याशी के घर के बाहर तैनात पुलिस

बता दें कि इससे पहले ब्लॉक प्रमुख के लिये गुरुवार को हुए नामांकन दाखिले के दौरान राज्य के कई जिलों में भारी बवाल, तोड़फोड़, मारपीट और फायरिंग की घटनाएं सामने आयी थी। इन घटनाओं को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी तैनात प्रेक्षकों और जिलाधिकारियों को पूरी तरह से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान करवाए जाने के निर्देश दिये हैं। आज हो रहे मतदान के लिए सभी विकास खंड मुख्यालयों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जा रही है।

गुरुवार को हुए नामांकन दाखिले में राज्य के 75 जिलों के 825 ब्लाक प्रमुख पदों के लिए कुल 1778 नामांकन प्राप्त हुए थे। इनमें से जांच के दौरान 68 नामांकन रद्द कर दिये गये थे। इसके बाद कुल 1710 उम्मीदवार बचे थे।

बता दें कि शुक्रवार को नामांकन वापसी के दिन कुल 187 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिये। कुल 349 पदों पर एक-एक उम्मीदवार ही बचे होने की वजह से उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। अब बाकी बचे 476 पदों के लिए शनिवार को मतदान करवाया जा रहा है।










संबंधित समाचार