UPPSC Exam: यूपी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानिये एग्जाम की तिथि और जरूरी अपडेट

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस परीक्षा के लिये शेड्यूल जारी कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये परीक्षा की तारीख और अन्य जरूरी जानकारियां

Updated : 9 November 2021, 4:51 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस परीक्षा की तैयारियों में जुटे उम्मीदवारों के लिये यह खबर बेहद काम की है। उत्तर प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम की तारीख की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा के जरिये उत्तर प्रदेश में  कुल 281 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिये बड़ी संख्या में उम्मीदवार पहले ही आवेदन कर चुके हैं। 

उत्तर प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग आयोग के मुताबिक राज्य में यूपी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस परीक्षा का आयोजन अलग-अलग केंद्रों पर 23 जनवरी 2022 को किया जायेगा। इस परीक्षा के माध्यम से लोक निर्माण विभाग (पी.डब्ल्यू.डी.), आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, नगर विकास विभाग एवं अन्य विभागों में भर्तियां होनी हैं।

इंजीनियरिंग से जुड़े विभिन्न विभागों में इस परीक्षा के जरिये कुल 281 पद भर जाएंगे। इन पदों के लिए 1.38 लाख आवेदन किए गए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और बाद में इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा से जुड़े विस्तृत विवरण के लिये उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की अधिकृत वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है।

Published : 
  • 9 November 2021, 4:51 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement