लखनऊ: सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा से पहले UP STF ने 46 संदिग्धों को हिरासत में लिया

यूपी एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले 46 संदिग्ध सॉल्वरों औऱ मिडिल मेन को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 July 2018, 11:27 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले यूपी एसटीएफ ने संदिग्ध सॉल्वरों समेत 46 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। संदिग्धों को अलग-अलग क्षेत्रों से हिरासत में लिया गया।

समूचे उत्तर प्रदेश में रविवार को यूपी अधीनस्थ सेवा (एलटी ग्रेड) परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं। पुलिस, प्रशासन ने इसकी कड़ी सुरक्षा की तैयारियां कर रखी है। हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है।

इन्हीं परीक्षाओं के मद्देनजर यूपीएसटीएफ ने राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से 46 लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनमें कुछ मिडिल मेन और सोल्वर भी शामिल है। बताया जाता है कि हिरासत में लिये गये आरोपियों का मकसद परीक्षाओं में धांधली फैलाना था।  
 

No related posts found.