

पहली बार यूपी में 21 और 22 फरवरी को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसका मकसद नामचीन उद्योगपतियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करना है। इसके लिए सीएम, मुख्य सचिव, आईडीसी और मंत्री सतीश महाना की देखरेख में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। यह कहना है सूबे के प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी का।
पहली बार यूपी में 21 और 22 फरवरी को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसका मकसद नामचीन उद्योगपतियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करना है। इसके लिए सीएम, मुख्य सचिव, आईडीसी और मंत्री सतीश महाना की देखरेख में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। यह कहना है सूबे के प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी का।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में 21 और 22 फरवरी को पहली बार व्यापक पैमाने पर इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इंवेस्टर्स समिट के बारे में जानकारी देते हुए यूपी के प्रमुख सचिव, सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि यूपी इंवेस्टर्स समिट को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीएम, मुख्य सचिव,आईडीसी और सतीश महाना की देखरेख में तैयारियां की जा रही हैं।
अवस्थी ने कहा कि इस समिट को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के स्तर पर कई बैठकें हो चुकी है। आईडीसी के मागदर्शन में यह आयोजन किया जा रहा है। यह समिट गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश से काफी संख्या में निवेशक आएंगे।
इन्वेस्टर्स समिट को व्यापक पैमाने पर सफल बनाने और ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को लुभाने के लिये यूपी सरकार के सभी विभाग दिन-रात की मेहनत करने में जुटे हुए है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश,पर्यटन व फिल्म के बढ़ावे पर जोर रहेगा। सूचना विभाग से इसका प्रचार-प्रसार व्यापक पैमाने पर कराया जायेगा जिससे देश विदेश में इसका प्रचार हो सके।
इंवेस्टर्स समिट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता तैयारियां की जा रही है।
No related posts found.