यूपी में महंगी होगी निजी स्कूलों की शिक्षा, सरकार के इस नये आदेश से अभिभावकों को लगेगा बड़ा झटका

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के प्राइवेट स्कूल की फीस में जल्द ही भारी इजाफा होने वाला है। राज्य की योगी सरकार ने कोरोना के कारण प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर लगाई गई रोक हटा ली है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

यूपी में निजी स्कूलों की फीस में बढ़ोत्तरी को मंजूरी (फाइल फोटो)
यूपी में निजी स्कूलों की फीस में बढ़ोत्तरी को मंजूरी (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निजी स्कूलों से जुड़े अभिभावको को बड़ा झटका लगने वाला है। राज्य की प्राइवेट स्कूलों की फीस में जल्द ही भारी इजाफा होगा। यूपी की योगी सरकार ने कोरोना के कारण प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर लगाई गई रोक हटा ली है। सरकार ने निजी स्कूलों को 10 फीसदी तक फीस बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। ACS माध्यमिक शिक्षा ने फीस बढ़ोत्तरी का आदेश जारी कर दिया है। 

उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी स्कूलों को शैक्षिक सत्र 2022-23 में फीस बढ़ाने की अनुमति दी है। फीस वृद्धि की गणना वर्ष 2019-20 की फीस को आधार मानकर होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने इस बाबत शासनादेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें | यूपी में प्राइमरी स्कूलों के छात्रों के लिये योगी सरकार चलायेगी ये नई योजना, अभिभावक होंगे चिंतामुक्त

नये आदेश में प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शैक्षिक सत्र 2022-23 में फीस बढ़ोतरी के लिए नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को आधार मानें और इसमें वर्ष 2019-2020 की फीस में अधिकतम पांच प्रतिशत की वृद्धि कर इसे जोड़ लें। 

इस आदेश के बाद प्रदेश के सभी शिक्षा बोर्ड से एफिलिएटेड तमाम निजी स्कूलों में 2022-23 सेशन से नियमानुसार फीस में वृद्धि हो सकती है। हालांकि, सरकार ने स्कूल प्रशासन को फीस में संतुलित वृद्धि करने को ही कहा है। इसके लिए कुछ शर्तें भी तय कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें | कुशीनगर: स्कूल संचालकों पर नकेल, जानिये छात्रों से अधिक फीस लेने का ये मामला










संबंधित समाचार