UP Unlock: यूपी में 21 जून से नाइट ​कर्फ्यू में भी राहत, 50 फीसदी क्षमताओं के साथ खुलेंगी ये गतिविधियां

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश कम होते कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ ही योगी सरकार ने नाइट ​​​​​कर्फ्यू में भी राहत देने के साथ ही कई गतिविधियों को आंशिक तौर पप खोलने की घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट नयूज की पूरी रिपोर्ट

समीक्षा बैठक में लिये गये फैसलों को सीएम योगी की हरी झंडी
समीक्षा बैठक में लिये गये फैसलों को सीएम योगी की हरी झंडी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के साथ ही राज्य की योगी सरकार ने जनता को धीरे-धीरे राहत देने की घोषणा की है। प्रदेश के सभी 75 जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाने के बाद अब यूपी सरकार ने नाइट कर्फ्यू में भी थोड़ी राहत दी है। इसके साथ ही कुछ बंदिशों के साथ रेस्टोरेंट, पार्क तथा स्ट्रीड फूड की दुकानों को भी 21 जून से खोलने की अनुमति दी है। सीएम योगी ने मंगलवार को कोरोना प्रबंधन के लिये बनी टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक के बाद के छूट देने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।
डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये सरकार की घोषणा की जरूरी बातें

यह भी पढ़ें | Lockdown in UP: यूपी में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, इन गतिविधियों को मिलेगी छूट

1)    कोविड संक्रमण के मद्देनजर कम होते संक्रमण के मामलों को देखते हुए आगामी सोमवार, 21 जून से यूपी में रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू में और छूट दी जाएगी।
2)    रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 09 बजे से अगले दिन सुबह 07 बजे तक प्रभावी होगा।
3)    कोविड प्रोटोकॉल के साथ यूपी में रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा।
4)    पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी।
5)    राज्य में रेस्टोरेंट्स, पार्क, स्ट्रीट फूड आदि स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी।
6)    दुकान या शोरूम समेत सभी प्रतिष्ठानों पहले की तरह मास्क और सैनेटाइजर की अनिवार्यता रहेगी। साथ ही वहां हेल्प डेस्क भी बनानी होगी। आने- जाने वालों का रजिस्ट्रर बनाना होगा। इसमें नाम, पता और बाकी डिटेल रहेगी।
7)    दुकानों के साथ सब्जी मंडियां भी रात 9 बजे तक खुल सकेंगी। पर घनी आबादी की सब्जी मंडियों को प्रशासन खुले स्थान पर खुलवाएगी।
8)     इन सभी नई व्यवस्थाओं के संबंध में सरकार द्वारा जल्द विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें | Lockdown in UP: यूपी में फिर एक हफ्ते के लिये बढ़ा लाकडाउन, अब 17 मई तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू










संबंधित समाचार