लखनऊ: डाइनामाइट न्यूज के सवाल पर बोले नये डीजीपी- हर हाल में कम करेंगे महिला अपराध

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी ओपी सिंह ने अपनी पहली प्रेस कांफ्रेस में डाइनामाइट न्यूज के सवाल पर राज्य में महिला सुरक्षा को और पुख्ता बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर भी अपनी चिंता जताई और इन पर लगाम कसने की बात कही।



लखनऊः उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी ओपी सिंह ने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली प्रेस कांफ्रेस में डाइनामाइट न्यूज के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वे महिला अपराधों के खिलाफ सख्ती से निपटेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस महिला अपराध के मामले में तत्परता से कार्यवाही कर इंसाफ दिलाएगी। नए डीजीपी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से पुलिस विभाग अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने में काफी हद तक सफल हुआ है।

पुलिस बल का मुखिया बनने पर खुशी

नए डीजीपी ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि अपराध की घटनाओं में अधिक से अधिक कमी लाई जाए और समाज के कमजोर वर्गों, महिलाओं, बच्चों को इंसाफ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि अपराध की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी और फिर उसे साझा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पुलिस बल का मुखिया बनने पर उन्हें खुशी है।

ओपी सिंह ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने का वादा किया है। डीजीपी ओपी सिंह 1983 बैच के आईपीएस अफसर हैं। तेज तर्रार और साफ-सुथरी छवि वाले अफसर सिंह अभी तक सीआईएसएफ के महानिदेशक पद पर तैनात रहे हैं। ओपी सिंह अल्मोड़ा, लखीमपुरखीरी, बुलंदशहर, लखनऊ, इलाहाबाद और मुरादाबाद के एसएसपी भी रह चुके हैं।










संबंधित समाचार