लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव मौर्या बोले- महापुरुषों के नाम पर राजनीति नहीं करती भाजपा

डीएन संवाददाता

लोकभवन में कैबिनेट बैठक के मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि महापुरुष किसी जाति या दल के नहीं होते हैं, महापुरुष पूरे देश के होते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट



लखनऊ: लोक भवन में आयोजित मंत्रिमंडल बैठक के बाद राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महापुरुष किसी जाति, धर्म या पार्टी के नहीं होते हैं। महापुरुष पूरे देश के होते हैं और विपक्ष इस मामले में क्या सोचता है, यह उसका मामला है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: कर्मचारी नेताओं ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान का किया विरोध, कहा- ना करें समाज में खाई पैदा

पत्रकारों के सावल का जबाव देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा हमेशा से ही महापुरुषों का सम्मान करती आई है। महापुरुषों के सम्मान में जो कुछ हो सकेगा हम वो सब करेंगे। विपक्ष इसको लेकर जो कुछ सोचता है, हमें उसकी परवाह नहीं है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में यूपी में एससी-एसटी कानून पर चर्चा समेत निवेश प्रस्ताव पर विचार विमर्श हुआ। इसी बैठक के बाद मौर्या ने उक्त प्रतिक्रिया दी। 










संबंधित समाचार