CM Yogi in Gorakhpur: सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा आज शाम से, जानिये उनके ये खास कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं। सीएम योगी यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले हैं। जानिये मुख्यमंत्री के पूरे दौरे के बारे में

जनता को भी संबोधित करेंगे सीएम योगी
जनता को भी संबोधित करेंगे सीएम योगी


लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को शाम को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचने जा रहे हैं। सीएम योगी यहां कई योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। सीएम योगी गोरखपुर दौरे पर सबसे पहले आज शाम पांच बजे राप्ती नदी के तट पर बने राजघाट एवं रामघाट का लोकार्पण करेंगे। यहां इसके लिये खास तैयारियां की गई हैं। नदी के दोनों ओर एक लाख 11 हजार 111 दीये जलाए जाएंगे।  

सीएम योगी राजघाट एवं रामघाट के लोकार्पण के साथ ही वहां बनने वाली सीसी सड़क तथा नाले का शिलान्यास भी करेंगे और राजघाट पर होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। राजघाट एवं रामघाट पर दीप प्रज्जवलित करने के बाद सीएम योगी करीब 6.30 बजे वहां से गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे।

राजघाट एवं रामघाट पर 60.65 करोड़ रुपये की लागत से नई सीसी सड़क, सीसी नाला और अन्य जनसुविधाओं का निर्माण किया गया है, जिनका शिलान्यास भी सीएम योगी द्वारा किया जायेगा। इस मौके पर राजघाट पर कई तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा, जिनकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे राजघाट पहुंचने के बाद सीएम योगी 26वीं वाहिनी पीएसी बाढ़ ई दल के स्टीमर पर सवार होकर नदी के उस पार रामघाट पहुंचेंगे और स्टीमर से ही वहां का निरीक्षण भी करेंगे। रामघाट का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और वहां उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे।

इस मौके पर सीएम योगी जिले के 100 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल भी वितरित करेंगे। ये ट्राई साइकिल जिला प्रशासन की ओर से कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत दी जा रही है।










संबंधित समाचार