UP BJP: लखनऊ में यूपी बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक जारी, सीएम योगी ने गिनाईं भाजपा सरकार की उपलब्धियां, जानिये ये अपडेट

लखनऊ में उत्तर प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है। इश बैठक में पार्टी द्वारा कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 May 2022, 10:35 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के कई नेता और मंत्रिंडल के सदस्य मौजूद हैं। पार्टी की बैठक जारी है। यह बैठक ठीक ऐसे समय में हो रही है, जब पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार केंद्र में आठ साल पूरे कर रही है। सीएम योगी का संबोधन फिलहाल जारी है।

सीएम योगी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आठ सालों में नई दिशा और नये विकास की दिशा में आगे बढ़ा है। भाजपा ने कई मिथक और अंधविश्वासों को तोड़ा है। पहले की सरकारों में जनता का अविश्वास था।

भाजपा कार्यसमिति की बैठक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में हो रही है। बैठक में यूपी के दोनों डिप्टी सीएम समेत कई नेता मौजूद हैं।

किंग जार्ज मेडिकल कालेज के कन्वेंशन सेंटर में हो रही कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। 

सीएम योगी ने बैठक को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने यूपी में भाजपा सरकार की कई उपल्बधियों को गिनाया और यूपी में ऐतिहासिक जीत के साथ लगातार दूसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिये यूपी की जनता, पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार जताया। 

भाजपा कार्यसमिति की बैठक में मिशन 2024 के रोडमैप समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
 

Published : 
  • 29 May 2022, 10:35 AM IST

Related News

No related posts found.