लखनऊ: एंटी करप्शन विभाग ने पुलिस को दिये भ्रष्टाचार की जांच के टिप्स

डीएन ब्यूरो

लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में एंटी करप्शन विभाग (एसीबी) के महानिदेशक विश्वजीत महापात्रा ने पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच करने को लेकर कई टिप्स दिए। पूरी खबर..



लखनऊ: राजधानी में इंदिरा भवन में एंटी करप्शन विभाग की ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एंटी करप्शन विभाग के महानिदेशक विश्वजीत महापात्रा, पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा समेत दूसरे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

प्रशिक्षण शिविर में डीजी एंटी करप्शन विश्वजीत महापात्रा ने पुलिस कर्मियों को बताया कि भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की जांच समय सीमा में पूरी की जानी चाहिए। साथ ही भ्रष्टाचार से जुड़ी कोई भी शिकायत आने पर उस पर मामले में जानकारी इकट्ठा कर तत्काल कार्यवाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें | संतकबीरनगर में एम्बुलेंस खड़े ट्रक से भिड़ी, 8 लोगों की मौत

भ्रष्टाचार के तौर तरीकों के बारे में बातचीत करते हुए डीजी एंटी करप्शन विश्वजीत महापात्रा ने बताया कि कोई भी संपत्ति बिना विभाग को बताएं यदि कोई सरकारी कर्मचारी अर्जित करता है तो इसे भ्रष्टाचार की श्रेणी में माना जाएगा और दोषी पाए जाने पर दंड का भी प्रावधान है। इस मौके पर उन्होंने सभी सरकारी विभागों के विभागाध्यक्षों से अपील की कि उनके विभागों में यदि किसी भी राजपत्रित कर्मचारी पर भ्रष्टाचार को लेकर कोई आरोप है तो इसकी जांच के लिए वह एंटी करप्शन विभाग से संपर्क कर सकते हैं।










संबंधित समाचार